Spread the love

Mumbai, Maharashtra, May 16, भारतीय रेल सिगनल इंजीनियर्स सेवा (IRSSE) के 1994 बैच के वरिष्‍ठ अधिकारी ई. श्रीनिवास ने हाल ही में पश्चिमी सर्किल, मुंबई के रेल सुरक्षा आयुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
पश्चिम रेलवे की ओर से आज बताया गया कि श्री श्रीनिवास को भारतीय रेल में लगभग तीन दशकों का समृद्ध और विविध अनुभव प्राप्‍त है। आपने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा, रांची से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। आपने INSEAD, सिंगापुर और ICLIF, कुआलालंपुर, मलेशिया में प्रतिष्ठित एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया है।
श्री श्रीनिवास ने अपना शानदार करियर दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद में सहायक सिगनल और दूरसंचार इंजीनियर के रूप में शुरू किया। पिछले कई वर्षों में आपने विभिन्न क्षेत्रीय रेलों में विविध महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।
आपके उल्लेखनीय कार्यों में दक्षिणी सर्किल, बेंगलुरु में रेल सुरक्षा उपायुक्त (तकनीकी) के रूप में आपका कार्यकाल शामिल है, जहां आपने दक्षिण रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे और बेंगलुरु, चेन्नई और कोच्चि में मेट्रो रेल प्रणालियों में सिगनलिंग प्रणालियों के सुरक्षा प्रमाणन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले श्री श्रीनिवास भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) में संयुक्त सचिव के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।
श्री ई. श्रीनिवास अपने व्यावसायिकता, नेतृत्व और रेल परिचालन में सेफ्टी के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सहकर्मियों और अधीनस्थों के बीच अत्यधिक सम्माननीय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *