Spread the love

Bhavnagar, Oct 12, western Railway में Gujarat के भावनगर रेल मंडल के लोको पायलट ने 04 शेरों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 77 सिंहों की जान बचाई जा चुकी है।
मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) रवीश कुमार ने बताया की शुक्रवार को लोको पायलट अशोक कुमार आर एवं सहायक लोको पायलट दामोर गौरांगभाई ने कि.मी. संख्या 28/04 – 28/05 दामनगर – लीलीया मोटा सेक्शन के बीच 04 शेरों (सिंहों) को रेलवे ट्रैक पर देखा तो यात्री ट्रेन नंबर 19255 सूरत-महुवा एक्सप्रेस ट्रेन को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोक लिया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को सूचित किया गया। कुछ समय बाद फॉरेस्ट गार्ड के आने पर फॉरेस्ट गार्ड द्वारा बहुत कोशिश के बाद सभी शेरों को ट्रैक से दूर हटाया/भगाया गया। शेरों के ट्रैक से हटाए जाने के पश्चात लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया।
सूचना प्राप्त होने पर लोको पायलटों के इस सराहनीय कार्य के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री हिमाँशु शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।
भावनगर रेलवे मंडल द्वारा सिहों/वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मंडल के निर्देशानुसार ट्रेनों का संचालन करने वाले लोको पायलट निर्धारित गति का पालन करते हुए विशेष सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं।