Spread the love

VNINews.com की ओर से भी गौरवशाली गुजरात के सपूत, विकसित भारत के स्वप्नदृष्टा तथा विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Gandhinagar, Sep 17, Gujarat के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर स्थित राजभवन में ठहरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर मंगलवार को पुष्प अर्पण कर समग्र गुजरात के नागरिकों की ओर से जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

श्री देवव्रत ने श्री मोदी को शॉल ओढ़ा कर जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने गुजरात के नागरिकों की ओर से शुभकामनाएँ देते हुए प्रधानमंत्री के सर्वाधिक योगक्षेम एवं स्वस्थ चिरायु की मंगल कामना व्यक्त की।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से कहा, “जीवन एवं राष्ट्र के प्रति आपका दृष्टिकोण न केवल भारतीयों, अपितु वैश्विक समाज को नवस्फूर्ति एवं प्रेरणा देने वाला है।” उन्होंने इस अवसर पर श्री मोदी को प्राकृतिक कृषि उत्पादों की भेंट दी।
श्री पटेल भी सुबह ही राजभवन पहुँचे और उन्होंने श्री मोदी को शॉल ओढ़ा कर जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं और ‘ज्ञानी पुरुष-दादा भगवान’ पुस्तक भेंट की।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के यश-कीर्ति से परिपूर्ण, सुदीर्घ एवं निरामय जीवन की कामना करते हुए कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक का आपका परिशुद्ध सार्वजनिक जीवन, राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखने की आपकी प्रतिबद्धता एवं भगीरथ पुरुषार्थ से आपदा को अवसर में बदलने का आपका दृष्टिकोण हम सभी के लिए प्रेरणा का अनंत स्रोत है।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गुजरात की तीन दिवसी यात्रा के दौरान सोमवार को RE-INVEST रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो का उद्घाटन करते हुए भारत को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 500 गीगावाट उत्पादन का लक्ष्य दिया। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की भेंट दी, गांधीनगर-अहमदाबाद मेट्रो रेल की भेंट दी तथा ‘विकसित भारत-विकसित गुजरात’ कार्यक्रम में 8000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की भेंट दी।
प्रधानमंत्री आज सुबह राजभवन से रवाना हुए। राज्यपाल ने उन्हें राजभवन से भावपूर्ण विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *