Spread the love

Lalit Kumar Verma Got PRESIDENT’S POLICE MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE IN 2016.

Ajmer, Oct 13, ललित कुमार वर्मा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को अपने जीवन के 38 वर्ष समर्पित कर पूर्ण रूप से सन्तुष्ट होकर अपना सेवानिवृत्त जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
श्री ललित कुमार वर्मा ने आज बताया कि सर्व प्रथम आतंकवाद से ग्रसित पंजाब मे कर्तव्य पालन करने के उपरांत श्रीलंका मे भारतीय शान्ति सेना INDIAN PEACE KEEPING FORCE में तैनात रहे ।अनुभव एवं परिचालनिक आधार पर 6 वर्षो तक NATIONAL SECURITY GUARDS में VVIP SECURITY DUTY मे SHRI.L.K.ADVANI, BUTA SINGH , JAYALALITA, FARUQE ABDULLA, BEANT SINGH, PRAKASH SINGH BADAL‌, MAYA WATI MULAYAM SINGH की विशेष सुरक्षा मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
He Got PRESIDENT’S POLICE MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE IN 2016.
उन्होंने इस बीच प्रशिक्षण केंद्रो में नव नियुक्त जवानो को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया। निर्धारित समय पर पदोन्नत होकर वर्ष 2016 मे COMMANDANT के पद पर कार्य करते हुए 2 बटालियन की कमांड की और सेवा काल के अंतिम चरण मे शिवसागर आसाम मे 149 बटालियन की कमांड करने के उपरांत सेवानिवृत्त होकर अजमेर राजस्थान मे अब स्थित हैं।
जीवन के 38 वर्ष केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को समर्पित कर पूर्ण रूप से सन्तुष्ट होकर अपना सेवानिवृत्त जीवन व्यतीत कर रहे है।
श्री ललित कुमार वर्मा का जन्म 13 अक्टूबर 1963 को अजमेर राजस्थान मे हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा अजमेर के पश्चात कक्षा 10 और 12 ज्ञानदीप हिन्दी हाई स्कूल साबरमती मे पूर्ण की। वर्ष 1985 मे अपनी स्नातकोत्तर शिक्षा पूर्ण कर केंदीय रिजर्व पुलिस बल मे सीधे नियुक्त अधिनस्थ अधिकारी के रूप मे अपना जीवन ज्ञापन प्रारम्भ किया ।
आज 61 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर VNINews.com परिवार की ओर से आपके मंगलमय जीवन और सुखद उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए salute। आप स्वस्थ रहें खुशहाल रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *