Spread the love

Ahmedabad, Dec 02, अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल से रेलवे को 3 करोड़ 12 लाख से अधिक का राजस्व मिसा है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने आज बताया कि पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर अहमदाबाद-भुज के बीच चल रही नमो भारत रैपिड रेल ट्रेन को यात्रियों का खूब प्रतिसाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 सितंबर 2024 को वर्चुअल माध्यम से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वदेशी तकनीक से निर्मित भुज-अहमदाबाद नमो भारत रैपिड रेल ट्रेन का शुभारंभ किया था। 16 सितंबर से नवंबर 2024 तक इस ट्रेन में एक लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की और दिन प्रतिदिन यह ट्रेन लोगों के बीच और पोपुलर होती जा रही है। इस ट्रेन से इस अवधि के दौरान 3 करोड़ 12 लाख से अधिक का राजस्व किया है। साथ ही इसकी ऑक्यूपेंसी भी लगातार बढ़ती जा रही है।
नमो भारत रैपिड रेल आधुनिक यात्रा का अनुभव प्रदान कराती है। स्वदेशी तकनीक से विकसित यह ट्रेन 12 वातानुकूलित कोचों से सुसज्जित है, जिसमें केंद्रीय रूप से नियंत्रित स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे, मॉड्यूलर इंटीरियर, कंटिनुअस एलईडी लाइटिंग, वैक्यूम निकासी के साथ शौचालय, रूट मैप इंडिकेटर, पैनोरमिक विंडो, सीसीटीवी, फोन चार्जिंग सुविधाओं के साथ-साथ और भी अन्‍य सुविधाएं हैं।
इस ट्रेन में पूरी तरह से सीलबंद फ्लेक्सिबल गैंगवे है जो यात्रियों को गैंगवे के अंदर धूल और पानी के प्रवेश से बचाती है तथा  सुरक्षित वातावरण प्रदान करती है। इस ट्रेन में सीटिंग और फ़्लोरिंग अग्निरोधी हैं। यह ट्रेन अलार्म सिस्टम के साथ ऑटोमेटिक स्‍मोक/फायर डिटेक्‍शन और एरोसोल आधारित अग्निशमन प्रणाली से भी सुसज्जित है।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, चांदलोडिया,  विरमगाम,  ध्रांगध्रा, हलवद, सामाख्‍याली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार स्टेशनों पर रुकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *