Spread the love

Mumbai, Maharashtra, Apr 11, महाराष्ट्र के मुंबई में आकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा 22 वीं अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का 17 अप्रैल से मुंबई में आयोजन किया जाएगा।
गजानन महतपुरकर ने आद बताया कि देश की प्रमुख सांस्कृतिक, सामाजिक और कलात्मक संस्था “आकृति आर्ट फाउंडेशन” द्वारा अपनी 22 वीं अंतर्राष्ट्रीय समूह कला प्रदर्शनी का आयोजन मुंबई में 17 से 20 अप्रैल तक किया जा रहा है।
आकृति आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक डायरेक्टर मनमोहन जायसवाल ने बताया कि यह संस्था पिछले 17 वर्षों से कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। इसी क्रम में संस्था की 22 वीं अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास स्थित सिमरोज़ा आर्ट गैलेरी में लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया एवं लिथुआनिया के साथ विभिन्न यूरोपीय देशों के लगभग 50 हुनरमंद कलाकार सहभागी हो रहे हैं। प्रदर्शनी में सुविख्यात चित्रकार एम एफ हुसैन, टी वैकुंठम, अमृता शेरगिल, रॉबिन हिक्स, आऊद्रा ब्रज़वस्कैते, किशोर कावड़ और सोहन चौधरी सहित विभिन्न प्रतिभावान कलाकारों की एक सौ से भी अधिक अद्भुत चित्रकला कृतियों का प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती मंजू लोढ़ा, मशहूर गायक पद्मश्री अनूप जलोटा, सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष, वरिष्ठ राजनेता मिलिंद देवरा, राकेश भास्कर और पद्मश्री डॉ. प्रकाश कोठारी विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहेंगे। इनके अलावा बहुत से कला प्रेमी, इंटीरियर डिजाइनर, आर्किटेक्ट तथा संगीत और साहित्य जगत के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ इस भव्य प्रदर्शनी की शुरुआत होगी।
श्री जायसवाल ने बताया कि यह संस्था पिछले 17 वर्षों से हर साल दो आर्ट एग्जिबिशन एवं दो अवॉर्ड शो के अलावा संगीत, फैशन और सामाजिक, धार्मिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। इनमें देश- विदेश से आने वाले कलाकारों को अपनी खूबसूरत कला के प्रदर्शन का सुअवसर मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *