Bhavnagar (Gujarat), Oct 22, पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों ने दो दिनों में 05 शेरों की ट्रेन की चपेट में आने से जान बचाई।
भावनगर डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) रवीश कुमार ने बताया की पिछले दो दिनों में लोको पायलटों द्वारा तीन अलग-अलग घटनाओं में 05 शेरों ( सिहों ) को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया गया है।
भावनगर मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 82 सिंहों की जान बचाई जा चुकी है।
सोमवार 21 अक्टूबर को लोको पायलट शिवपाल गुर्जर एवं सहायक लोको पायलट कैलाश कुमावत ने कि.मी. संख्या 46/7 – 46/9 सावरकुंडला-लीलीया मोटा सेक्शन के बीच 01 सिंह को रेलवे ट्रैक पर देखा तो पीपावाव से धोला की ओर आ रही पायथन गुड्स ट्रेन को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोक लिया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को सूचित किया गया। कुछ समय बाद फॉरेस्ट गार्ड के आने पर फॉरेस्ट गार्ड द्वारा सिंह को ट्रैक से दूर हटाया/भगाया गया। सिंह के ट्रैक से हटाए जाने के पश्चात लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया।
रविवार 20 अक्टूबर को लोको पायलट अनिस शेख एवं सहायक लोको पायलट फरमान हुसैन ने कि.मी. संख्या 14/3 – 14/4 तालाला-प्राची रोड सेक्शन के बीच 02 सिंहों को रेलवे ट्रैक पर चलते देखा तो जूनागढ़-देलवाडा पैसेन्जर ट्रेन (09532) को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोक लिया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को सूचित किया गया। कुछ समय बाद फॉरेस्ट गार्ड के आने पर फॉरेस्ट गार्ड द्वारा सिंहों को ट्रैक से दूर हटाया/भगाया गया। सिंहों के ट्रैक से हटाए जाने के पश्चात लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया।
इसी दिन दूसरी घटना में लोको पायलट संजीत कुमार सिन्हा एवं सहायक लोको पायलट विजय कुमार यादव ने कि.मी. संख्या 42/11 – 42/10 सावरकुंडला-लीलीया मोटा सेक्शन के बीच 02 सिंहों को रेलवे ट्रैक पर देखा तो ट्रेन नंबर 19256 महुवा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोक लिया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को सूचित किया गया। कुछ समय बाद फॉरेस्ट गार्ड के आने और फॉरेस्ट गार्ड द्वारा ट्रैक क्लियर की सूचना दिए जाने के पश्चात लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया। सूचना प्राप्त होने पर लोको पायलटों के उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक हिमाँशु शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।
उन्होंने बताया कि भावनगर रेलवे मंडल द्वारा सिहों/वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मंडल के निर्देशानुसार ट्रेनों का संचालन करने वाले लोको पायलट निर्धारित गति का पालन करते हुए विशेष सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं।