Spread the love

गांधीनगर, 07 नवंबर, Gujarat के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार रात गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर पहुँचे। उन्होंने बोचासणवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) के गुरु प. पू. महंत स्वामी के दर्शन कर धन्यता की अनुभूति की।
श्री पटेल ने अक्षरधाम मंदिर परिसर में नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में नीलकंठ वर्णी का अभिषेक करते हुए हजारों दीपों तथा ग्लो गार्डन से सुशोभित किए गए अक्षरधाम मंदिर परिसर को निहार कर प्रसन्नता का अनुभव किया।
मुख्यमंत्री ने अक्षरधाम परिसर में नवनिर्मित नीलकंठ वाटिका को देखा।
श्री पटेल नीलकंठ वाटिका में किशोर योगी श्री नीलकंठ वर्णी की 49 फीट ऊँची पंचधातु की मूर्ति का दर्शन कर अभिभूत हुए। उन्होंने महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति में अक्षरधाम हरिमंदिर के पीछे निर्मित विशाल सभामंडप में हजारों भक्तों के समक्ष अपनी अनुभूति का वर्णन किया।