Spread the love

Ahmedabad, Gujarat, Dec 25, Gujarat के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हेरिटेज सिटी अहमदाबाद में ‘कांकरिया कार्निवल-2024’ का आज उद्घाटन किया।
श्री पटेल ने आज अहमदाबाद में ‘कांकरिया कार्निवल-2024’ के उद्घाटन अवसर पर कहा कि विश्व धरोहर शहर अहमदाबाद आधुनिक विकास के साथ-साथ कांकरिया कार्निवल का जश्न भी मनाता है, जो प्रधानमंत्री के मंत्र ‘विकास भी, विरासत भी’ को साकार करता है।
उन्होंने कहा कि कांकरिया कार्निवल के द्वारा ‘विकसित गुजरात, विकसित भारत’ थीम पर आधारित कार्यक्रमों के आयोजन से सभी लोगों को राज्य के विकास में सहभागी होने की प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर अहमदाबाद के लोगों को शहरी सुख-सुविधा और ईज ऑफ लिविंग यानी जीवन जीने में सुगमता में वृद्धि के लिए 868 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की भेंट भी दी है।
मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कहा कि श्रद्धेय अटल जी के 100वें जन्मदिन को अहमदाबाद महानगर पालिका ने कांकरिया कार्निवल के नगरोत्सव के साथ विकास उत्सव भी बनाया है।
उन्होंने कहा कि समाज के अदने, जनसामान्य और अंतिम छोर के व्यक्ति को सुविधा-सहूलियत और खुशहाली प्रदान करने वाला शासन ही सुशासन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में सुशासन से शहरीकरण को एक नया स्वरूप मिला है।
श्री पटेल ने कहा कि राज्य के शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ शहरीजनों के मनोरंजन-रिक्रिएशन की व्यवस्थाएं भी विकसित हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि हमारे शहरों में सुख-सुविधाएं बढ़ें, हैप्पीनेस इंडेक्स ऊंचा हो तथा स्मार्ट सस्टेनेबल और विश्व स्तरीय शहरों का निर्माण हो।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि 868 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से अहमदाबाद शहर के नागरिकों के जीवन में सुविधाएं बढ़ेंगी।
कार्निवल के बहुआयामी आयोजन के लिए अहमदाबाद महानगर पालिका की टीम को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य और श्रमजीवी परिवारों के बच्चों को मनोरंजन का आनंद मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कांकरिया कार्निवल की यह पहल की है।
उन्होंने आगे कहा कि पहले कांकरिया की पहचान तालाब का किनारा, नगीना वाड़ी, मछली घर, बाल वाटिका और प्राणी उद्यान ही था। श्री नरेन्द्र मोदी ने इस तालाब का कायापलट कर कांकरिया को नगरोत्सव का केंद्र बनाने का श्रमयज्ञ शुरू किया। प्रधानमंत्री ने इसके लिए अहमदाबाद को साबरमती रिवरफ्रंट, अटल ब्रिज और जापानी जेन गार्डन जैसे नवीन प्रकल्प दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अनोखे विजन से 2006 में 36 करोड़ रुपए के खर्च से कांकरिया लेक फ्रंट का निर्माण किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2008 में शुरू किए गए इस कार्निवल की अब लोग दिसंबर के महीने में आतुरतापूर्वक राह देखते हैं।
मुख्यमंत्री ने कार्निवल के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, पानी की बर्बादी न करने और हेरिटेज सिटी अहमदाबाद को और भी स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील भी की।
अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन ने शहरीजनों के मनोरंजन में कांकरिया कार्निवल की लगातार सफलता और कार्निवल के नवीन आयामों की भूमिका का उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने 25.73 करोड़ रुपए के 6 विकास कार्यों का लोकार्पण और 842.03 करोड़ रुपए के 28 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
लोकार्पण के अंतर्गत अहमदाबाद शहर के झुग्गी इलाके के 345 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पक्के आवास मिले हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मणिनगर में पुनर्निर्मित गार्डन, वटवा में पशुओं का आश्रय स्थान-करुणा मंदिर तथा निकोल एवं वटवा में आंगनवाड़ी का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने 842 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया, जिनमें जिम, लाइब्रेरी, अर्बन हेल्थ सेंटर, वेजिटेबल मार्केट, नया स्कूल, पार्टी प्लॉट, सामुदायिक हॉल, आंगनवाड़ी तथा वाटर एंड ड्रेनेज प्रोजेक्ट शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांकरिया कार्निवल परेड को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने परेड के विभिन्न आकर्षणों जैसे कि झांकी, म्यूजिक बैंड, कलाकारों की प्रस्तुति और करतबों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
अहमदाबाद महानगर पालिका शिक्षा बोर्ड के स्कूलों के विद्यार्थियों ने निर्धारित समय में सबसे ज्यादा कैंडी खाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, इससे संबंधित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अहमदाबाद महानगर पालिका को दिया गया।
कार्यक्रम में अहमदाबाद महानगर पालिका के उप महापौर जतिन पटेल, मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन, कई विधायक, सांसद और महानगर पालिका के पदाधिकारी तथा नगरजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *