Ahmedabad, Dec 30, टॉप हिंदी ब्लॉग्स में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव का ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’ शामिल हुआ है।
श्री यादव कि ओर से आज जारी बयान के अनुसार देश-विदेश में इंटरनेट पर हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार और ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी रचनाधर्मिता को विस्तृत आयाम देने वाले उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’ को टॉप हिंदी ब्लॉग्स में शामिल किया गया है। इंडियन टॉप ब्लॉग्स नामक सर्वे एजेंसी ने विश्व के हिंदी ब्लॉगों पर किये गए सर्वे के आधार पर इसे सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगों की डायरेक्टरी में सम्मिलित किया है, जिसमें वर्ष 2024 में 104 हिंदी ब्लॉगों को स्थान मिला है। सौ से ज्यादा देशों में देखे-पढ़े जाने वाले ‘डाकिया डाक लाया’ पर अब तक 1600 से ज्यादा पोस्ट प्रकाशित हैं। वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग में सक्रिय एवम ‘दशक के श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर दम्पति’ और सार्क देशों के सर्वोच्च ‘परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान’ से सम्मानित श्री कृष्ण कुमार यादव हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं।
‘डाकिया डाक लाया’ ब्लॉग अपनी विभिन्न पोस्ट के माध्यम से डाक सेवाओं की व्यापकता, विविधता और आधुनिक दौर में उनमें हो रहे तमाम बदलावों को रेखांकित करता है। इसके माध्यम से डाक सेवाओं से सम्बंधित तमाम छुए-अनछुए पहलुओं को सामने लाने का प्रयास भी किया गया है।
गौरतलब है कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी श्री कृष्ण कुमार यादव भारतीय डाक सेवा के 2001 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ सामाजिक, साहित्यिक और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन करने वाले साहित्यकार, विचारक और ब्लॉगर भी हैं। आपकी अब तक 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं- ‘अभिलाषा’ (काव्य-संग्रह), ‘अभिव्यक्तियों के बहाने’ व ‘अनुभूतियाँ और विमर्श’ (निबंध-संग्रह), ‘India Post : 150 Glorious Years’ (2006), ‘क्रांति-यज्ञ : 1857-1947 की गाथा’, ‘जंगल में क्रिकेट’ (बाल-गीत संग्रह) और ’16 आने 16 लोग’ (निबंध-संग्रह)। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक आप लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। ‘शब्द सृजन की ओर’ और ‘डाकिया डाक लाया’ इनके चर्चित ब्लॉग हैं। नेपाल, भूटान और श्रीलंका सहित तमाम देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन में वह सम्मानित हो चुके हैं। देश के विभिन्न भागों- सूरत (गुजरात), कानपुर, अंडमान -निकोबार द्वीप समूह, प्रयागराज, जोधपुर, लखनऊ, वाराणसी में विभिन्न पदों पर कार्य करने के उपरांत सम्प्रति उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल पद पर कार्यरत हैं।