मुंबई,18 जुलाई, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई और ज्ञान गंगोत्री कला मंच का सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समारोह आयोजित किया गया।
गजानन महतपुरकर ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई और ज्ञान गंगोत्री कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में लोढ़ा पार्क, मुंबई के ट्रंप टॉवर सभागार में शानदार सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अखंडता और सामाजिक सरोकारों को समर्पित यह समारोह भारत के विविध राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के आकर्षक प्रदर्शन के फलस्वरूप यादगार बन गया और सभी उपस्थित दर्शकों के मन-मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ गया।
इस रंगारंग समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विविध हस्तियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक और काव्यात्मक प्रस्तुतियाॅं भी हुईं। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद के मुख्य आतिथ्य में हुए इस समारोह में वरिष्ठ कथाकार एवं व्यंग्य लेखिका श्रीमती सूर्यबाला और बनारस घराने की सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ. सोमा घोष विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे तथा अकादमी की उपाध्यक्षा एवं लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. मंजू लोढ़ा की प्रमुख उपस्थिति रही।
इन सबके अलावा वरिष्ठ पत्रकार सुधा श्रीमाली, मशहूर ध्रुपद गायक पंडित सुखदेव चतुर्वेदी, बॉलीवुड के प्रख्यात पार्श्व गायक विराग वानखेड़े और मुंबई के वीर शहीद जवान विनायक गोरे की वीरमाता अनुराधा गोरे सहित विभिन्न हस्तियों को ज्ञान गंगोत्री कला मंच की प्रतिष्ठित सम्मान ट्रॉफी और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई के कार्यकारी सदस्य आनंद सिंह, गजानन महतपुरकर और श्रीमती प्रमिला शर्मा ने अपनी विभिन्न काव्य रचनाऍं प्रस्तुत कीं। समारोह में अर्चना जैन, सिमरन आहूजा, निशा जामवाल, सीमा सिंह, नायक प्रतीक गौरव एवं आनंद जैन, गुरु मिकी मेहता, पल्लवी सिंह , अनुष्का अय्यर, अपर्णा शाह, दीप्ति कवियत्री यशोदा सोलंकी और महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सचिव सचिन निंबालकर सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।
समारोह का मुख्य आकर्षण ज्ञान गंगोत्री कला मंच की वरिष्ठ महिला सदस्यों द्वारा बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और दक्षिण भारत के लोकप्रिय नृत्यों एवं संगीत की मनोरम प्रस्तुतियाॅं रहीं, जिन्हें दर्शकों द्वारा भरपूर सराहा गया। इन प्रस्तुतियों में भारत के विविध राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को बखूबी दर्शाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सभी अतिथियों ने ज्ञान गंगोत्री कला मंच की विभिन्न गतिविधियों की मुक्त कंठ से सराहना की। प्रारम्भ में ज्ञान गंगोत्री कला मंच की संस्थापक डॉ. मंजू लोढ़ा ने इस प्रतिनिधि संस्था के उद्देश्यों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
समारोह का सफल मंच संचालन मशहूर रेडियो जॉकी विधि जैन ने किया। अंत में संस्था की ओर से कार्यक्रम की विभिन्न प्रायोजकों एवं आयोजन में प्रमुख सहभागी रही श्रीमती मंजू लोढ़ा, सुमन कोठारी, मीना बाफना, मंजू जैन, सरोज कोठारी, इंदिरा खिंवसरा और पुष्पा बुब सहित ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की सभी सदस्यों का उनकी अथक एवं सक्रिय सहभागिता के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया गया।