मुंबई, 26 जुलाई, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा पारिवारिक हास्य नाटक “मरता क्या न करता !!” नागपुर में आयोजित।
गजानन महतपुरकर ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई, प्रयास बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था,नागपुर तथा तेजस्विनी महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में “मरता क्या न करता !!” शीर्षक से पारिवारिक हास्य द्विअंकी नाटक का दमदार मंचन गुरुवार, 25 जुलाई को नागपुर के साइंटिफिक सभागृह में हुआ।
इस नाट्य मंचन कार्यक्रम की संयोजिका एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्षा श्रीमती प्रियंका शक्ति ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित समाजसेविका श्रीमती सविता ताई मते, भाजपा महिला आघाड़ी की अध्यक्षा श्रीमती प्रगतिताई पाटिल और वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती किरण मुंदड़ा उपस्थित रहीं। उनके द्वारा विभिन्न सत्कार मूर्तियों का सम्मान हुआ। इनमें साहित्यिक, अकादमिक एवं कलात्मक योगदान हेतु डॉ. सोनू जेसवानी तथा नाट्य एवं रंगकर्म में उल्लेखनीय योगदान हेतु किशोर डाऊ, सलीम शेख, रमेश लखमापुरे और श्रीमती दीपाली घोंगे का सत्कार किया गया। श्रीमती प्रियंका शक्ति ठाकुर द्वारा लिखित एवं निर्देशित पारिवारिक हास्य नाटक *”मरता क्या न करता!!”* को देखते हुए दर्शक हॅंसी से लोट-पोट हो गये। सह- निर्देशन रुचिता चिलबुले और
सह निर्मिति डॉ. सोनू जेसवानी की रही, जबकि केंद्रीय भूमिका में दमदार अभिनय शांतनु ठेंगडी ने किया। अन्य कलाकारों में अंकिता पोहरकर, प्रणाली राऊत, सौरभ मसराम और रौनक पडसापुरे के असरदार अभिनय ने भी सबको मदमस्त कर दिया। अभिनय में श्रुतिका निकोडे, निकिता ठाकुर और अश्विनी मण्डवकर ने भी अपनी अहम भूमिकाऍं निभाईं। संगीत योजना अनिल इंदाने, नेपथ्य स्वप्निल बोहाटे, प्रकाश योजना शिवशंकर मालोदे, रूप सज्जा लालजी श्रीवास, रंग भूषा पूनम ढेकले, वेश भूषा – नंदा रेवतकर और सुचारू मंच संचालन महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य डॉ. विजेंद्र बत्रा ने किया। अकादमी के कार्यकारी सदस्य जगदीश थपलियाल भी इस अवसर पर मौजूद रहे और अकादमी की ओर से उन्होंने विभिन्न कलाकारों को सम्मानित किया।