Mumbai, Sep 25, जैन समाज की महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय संगठन “जैन वुमैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन (JIWO)” द्वारा “जिवो बाजार” प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
गजानन महतपुरकर ने आज बताया कि JIWO के साउथ मुंबई चैप्टर द्वारा मुंबई के नाना चौक स्थित अवसर हाॅल में मंगलवार को आयोजित “जिवो बाजार” प्रदर्शनी का आयोजन सफल और सराहनीय रहा, जिसमें बड़ी संख्या में उमड़ी नारी शक्ति के अद्भुत उल्लास ने इस रंग-बिरंगे मेले को सबके लिए यादगार बना दिया।
दिनभर चली इस आकर्षक प्रदर्शनी का उद्घाटन Maharashtra के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ सुप्रसिद्ध समाजसेवी शर्मिला ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश, रुक्मणी नील मुकेश और मशहूर एंकर एवं नायिका सिमरन आहूजा द्वारा किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजक संस्था की अध्यक्षा और सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. श्रीमती मंजू लोढ़ा ने बताया कि इस सफलतम “जिवो मेले” में 5 हजार से अधिक महिलाओं और उनके परिजनों ने शिरकत की और मेले में शामिल सभी दुकानदार अच्छी बिक्री होने के चलते बेहद खुश दिखाई दिये। श्रीमती लोढ़ा ने बताया कि एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में इस मेले में 10 गरीब परिवारों को संस्था की ओर से निःशुल्क स्टॉल दिये गये थे, जिसे सभी के द्वारा व्यापक तौर पर सराहा गया। इस मेले के सफल आयोजन में “जिवो’ की अध्यक्षा डॉ मंजू लोढ़ा के नेतृत्व में सचिव इंद्रा खिंवसरा, कोषाध्यक्ष उषा मुणोत तथा कमेटी के अन्य सदस्यों संगीता कोठारी, मंजू सुराणा, अनीता पूनमिया, मीना बाफ़ना, देविना शाह, अनुझा ज़वेरी, सीमा जैन, चंदा चोपड़ा, वीणा कोठारी, लुब्धा पोरवाल, संगीता जैन, ख़ुशबू जैन तथा चन्द्रश्री ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त लोगों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए डॉ मंजू लोढ़ा ने मालती भिंडे, अर्चना नवलकर, सुमिता सिंह एवं सुश्री रीता के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही “जिवो” मेले को मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रायोजक एवं “अवसर” हाल के संयोजक नैनीता, जयेश पटवा, मीना बाफना एवं मंजू मदन जैन के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था की तरफ से डॉ मंजू लोढ़ा द्वारा आठ ज़रूरतमंद व्यक्तियों को व्हीलचेयर प्रदान की गई। कुल मिलाकर इस शानदार और प्रेरणादायक कार्यक्रम की सभी सहभागियों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई।