Spread the love

Bhavnagar, Sep 20, Western Railway में गुजरात के भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 66 शेरों (सिंहों) की जान बचाई जा चुकी है।
भावनगर डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) रवीश कुमार ने बताया की 19 सितम्बर 2024, (गुरूवार) को लगभग 18.00 बजे लोको पायलट चन्दन कुमार (मुख्यालय – जूनागढ़) एवं सहायक लोको पायलट जगदीश प्रसाद (मुख्यालय – जूनागढ़) ने कि.मी. संख्या 114/4 – 114/3  सासणगीर-कांसियानेश सेक्शन के बीच 01 शेर को रेलवे ट्रैक पर बैठा देखा तो यात्री ट्रेन नंबर 06394 देलवाडा-जूनागढ़ को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोक लिया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को सूचित किया गया। कुछ समय बाद शेर के ट्रेक से हट जाने के पश्चात लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया।
द्वारा सिहों/वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मंडल के निर्देशानुसार ट्रेनों का संचालन करने वाले लोको पायलट निर्धारित गति का पालन करते हुए विशेष सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं। भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 66 सिंहों की जान बचाई जा चुकी है।
सूचना प्राप्त होने पर लोको पायलटों के इस सराहनीय कार्य के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक हिमाँशु शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *