Spread the love

भावनगर, Nov 10, Western Railway में Gujarat में   वेरावल-गांधीग्राम और जूनागढ़-राजकोट के बीच परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन चल रही है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने आज बताया कि जूनागढ़ में लगने वाले परिक्रमा मेले के दरमियान होने वाली यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराये पर वेरावल-गांधीग्राम और जूनागढ़-राजकोट स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन नंबर 09556 वेरावल-गांधीग्राम स्पेशल ट्रेन वेरावल से रात्रि 2120 बजे प्रस्थान करती है  तथा अगले दिन सुबह 0800 बजे गांधीग्राम पहुँचती है। यह ट्रेन मार्ग में मालीया हाटीना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, विरपुर, गोंडल, भक्तिनगर, राजकोट, वांकानेर, थान, सुरेन्द्रनगर जंक्शन, बोटाद, धंधुका, धोलका, बावला और सरखेज स्टेशनों पर रूकती है। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच हैं। इस ट्रेन के जनरल कोच और एसएलआरडी कोच अनारक्षित रखे गये हैं, जिनके लिए टिकट यूटीएस काउंटर से मिल रहे हैं। इन कोचों में नियमानुसार सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस का किराया लगता है। यह ट्रेन उपरोक्त समयानुसार 08.11.2024 से प्रतिदिन चल रही है और 18.11.2024 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09555 गांधीग्राम-वेरावल स्पेशल ट्रेन गांधीग्राम से सुबह 1010 बजे प्रस्थान करती है तथा उसी दिन 1740 बजे वेरावल पहुंचती है। यह ट्रेन मार्ग में सरखेज, बावला, धोलका, धंधुका, बोटाद, धोला, ढसा, लाठी, चीतल, वडीया देवली, जेतलसर, जूनागढ़, केशोद और मालीया हाटीना स्टेशनों पर रूकती है। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच हैं। इस ट्रेन के जनरल कोच और एसएलआरडी कोच अनारक्षित रखे गये हैं, जिनके लिए टिकट यूटीएस काउंटर से मिलता है। इन कोचों में नियमानुसार सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस का किराया लगता है। यह ट्रेन उपरोक्त समयानुसार 09.11.2024 से प्रतिदिन चल रही है और 19.11.2024 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09579 राजकोट-जूनागढ़ स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से सुबह 1055 बजे प्रस्थान करती है तथा दोपहर 1300 बजे जूनागढ़ पहुंचती है। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09580 जूनागढ़-राजकोट स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से 1340 बजे प्रस्थान करती है तथा 1705 बजे राजकोट पहुंचती है। उपरोक्त दोनों ट्रेनें मार्ग में भक्तिनगर, गोंडल, गोमटा, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर और वडाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकती हैं। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों ट्रेनें पूर्णतः अनारक्षित ट्रेन के रूप में चल रही हैं और नियमानुसार इन ट्रेनों में सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस का किराया लगता है। उपरोक्त दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समयानुसार 08.11.2024 से प्रतिदिन चल रही हैं और 18.11.2024 तक चलेंगी।
ट्रेन नंबर 09556 एवं 09555 के लिए टिकटों की बुकिंग यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।