Spread the love

Rajkot, Oct 04, पश्चिम रेलवे में Gujarat के राजकोट मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) स्टाफ की सजगता से राजकोट यार्ड में ट्रेन के डीजल इंजन से 425 लीटर डीजल चोरी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने आज बताया कि हाल ही में राजकोट रेल्वे स्टेशन यार्ड में ट्रेन के डीजल इंजन से डीजल चोरी होने की सूचना ट्रेन के लोको पायलट द्वारा आरपीएफ स्टाफ को दी गयी। तदानुसार अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। मामले की जांच के लिए आरपीएफ स्टाफ की एक विशेष टीम बनाई गयी और बड़े पैमाने पर तुरंत जांच शुरू कर दी गयी। आरपीएफ स्टाफ द्वारा घटना स्थल के आसपास की जगह की रेकी की गयी। गहरी खोजबीन और विश्वशनीय सूत्रो से मिली सूचना के आधार पर राजकोट पोस्ट के आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह, आशीष बिरले, नरेंद्र गौतम, अपराध शाखा राजकोट के सब इंस्पेक्टर निकुंज पटेल, रमेश छैया व  हेमंत भाई तथा हैड कांस्टेबल रघुवीर जोगराना व आजू भाई
द्वारा संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों को राजकोट पोस्ट पर जांच हेतु बुलवाया गया। राजकोट निवासी इन चार व्यक्तियों फिरोज पुत्र अयुब भाई जाम (28), साहिल पुत्र युनूस भाई (27), फैसल पुत्र फिरोज भाई (29) और (4) नाबालिग लड़का (17) ने लम्बी पूछताछ के बाद अपना गुनाह स्वीकार किया और बताया गया कि उन्होने मध्य रात्री के समय एक अन्य साथी मोहसिन के साथ मिलकर राजकोट रेल्वे स्टेशन यार्ड की लाइन न. 08 पर खड़े रेलवे के डीजल इंजन के डीजल टैंक पर लगे ढक्कन को खोल कर रबर पाइप की मदद से डीजल को चुरा लिया था। चुराए हुए डीजल को उन्होने 09 नग प्लास्टिक केरबो में भर कर ऑटो रिक्शा एवं दोपहिया वाहन सुज़ुकी एक्सेस बाइक में डालकर मद्रासी खाड़ा आजी नदी के पास की झड़ियों में छुपा दिया था। संदिग्ध आरोपियों द्वारा बतायी गयी निशानदेही के आधार पर आरपीएफ स्टाफ द्वारा आजी नदी के पास की झड़ियों में मौका स्थल से डीजल से भरे 09 नग प्लास्टिक केरबों को बरामद किया गया जिसमें 08 नग केरबों में प्रति केरबा अंदाजन 50 लीटर डीजल एवं 01 नग केरबे में लगभग 25 लीटर के आस पास डीजल भरा हुआ पाया गया।
आरपीएफ द्वारा चोरी में इसतमाल की गयी दोपहिया वाहन  सुज़ुकी एक्सेस (कीमत करीब 30,000/- रु), ऑटो रिक्शा (कीमत करीब 60,000/- रु) और 425 लीटर डीजल (कीमत करीब 38,675/- रु) सहित कुल 1.28 लाख रु का मुद्दामाल  जब्त कर लिया गया है। अन्य फरार संदिग्ध व्यक्ति मोहसिन की तलाश जारी है। राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त कमलेश्वर सिंह ने आरपीएफ द्वारा की गई त्वरीत कार्यवाही की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *