Spread the love

Mumbai, Maharashtra, Dec 28, मुंबई की प्रमुख साहित्यिक संस्था “शिवानी साहित्य मंच” ने चेम्बूर के शर्मा भवन प्रांगण में काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
गजानन महतपुरकर ने आज बताया कि यादगार एक अद्वितीय इस काव्य संध्या में वरिष्ठ कवि पवन तिवारी के सुरुचिपूर्ण संचालन में विभिन्न कवियों और कवयित्रियों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाएँ प्रस्तुत कीं। सहभागी रचनाकारों में मुंबई की वरिष्ठ कवयित्री अलका पांडेय,  शोभा स्वप्निल, प्रोमिला शुक्ला, अलका शरर, गीता, मधु शृंगी, प्रभा शर्मा, लता तेजेश्वर, सुमन सारस्वत और लक्ष्मी यादव मुख्य रूप से शामिल रहे।
गोष्ठी की अध्यक्षता मशहूर गीतकार अरविन्द राही ने की। अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता और प्रामाणिक समाजसेवा के लिए लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली की उपस्थिति ने गोष्ठी को एक अलग ऊँचाई प्रदान की। गोष्ठी में शामिल बीना हालिकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अंत में काव्य गोष्ठी की संयोजिका प्रमिला शर्मा ने समी सहभागी रचनाकारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *