Spread the love

Mumbai, Nov 11, सुप्रसिद्ध समाजसेविका डॉ. मंजू लोढ़ा सहित 25 हस्तियों को “बिज़नेस लीडरशिप पुरस्कार मिला है।
गजानन महतपुरकर ने आज यहां बताया कि देश के प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन “लोढ़ा फाउंडेशन” की अध्यक्षा एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्षा डॉ. श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित “बिज़नेस लीडरशिप पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 के दौरान श्रीमती मंजू लोढ़ा को उनके बहुमुखी व्यक्तित्व और उत्कृष्ट कृतित्व के लिए विभिन्न प्रमुख संस्थाओं द्वारा प्रदत्त यह दसवॉं प्रतिष्ठित पुरस्कार है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मुंबई के ट्रंप टॉवर स्थित सभागार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस लीडरशिप समिट के गरिमापूर्ण समारोह में विभिन्न देशों से आई लगभग 25 हस्तियों को प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती मंजू लोढ़ा के कुशल नेतृत्व एवं अनुभवी मार्गदर्शन में लोढ़ा फाउंडेशन, मुंबई द्वारा पिछले कुछ वर्षों में सामाजिक समरसता, जन-सेवा और परोपकारी गतिविधियों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन किया गया है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. श्रीमती मंजू लोढ़ा को इस महत्वपूर्ण पुरस्कार की ट्राॅफी से सम्मानित किया गया है। इस महत्वपूर्ण बिज़नेस लीडरशिप समिट में दुनिया भर के दूरदर्शी एवं अग्रणी बिज़नेस लीडर, शीर्ष सीईओ और वैश्विक निवेशक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विकास, नवाचार एवं सहयोगात्मक सफलता की भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आये और परस्पर विस्तृत विचार विनिमय किया।
इस अवसर पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए डॉ. मंजू लोढ़ा ने कहा कि दुनिया के हर कोने से ऐसे निपुण और प्रेरक व्यवसायियों के साथ सहभागी होना काफी सौभाग्य की बात रही। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन नवाचार और वैश्विक प्रगति के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने व्यवसाय में नवाचार के भविष्य को बेहतर आकार देने वाले अग्रणियों और परिवर्तन निर्माताओं से जुड़ने का अवसर सभी को देने के लिए समारोह की आयोजक नबोमिता मजूमदार की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि इस बिजनेस लीडरशिप समिट ने वैश्विक स्तर पर विकास और आर्थिक लचीलेपन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैचारिक आदान-प्रदान के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया। विभिन्न उद्योगों के कुशल एवं लोकप्रिय लीडरों की भागीदारी ने परिवर्तनकारी प्रभाव पैदा करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के नियमित आयोजन की ज़रूरत पर बल दिया। बिज़नेस लीडरशिप के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर श्रीमती मंजू लोढ़ा को हार्दिक बधाई और अभिनन्दन का सिलसिला निरंतर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *