Ahmedabad, Oct 10, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने Gujarat में अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-महेसाणा-वडनगर सेक्शन का आज निरीक्षण किया।
श्री मिश्र ने इस दौरान अहमदाबाद-महेसाणा-वरेठा सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चरल कार्यों, रेलवे ट्रैक, लेवल क्रॉसिंग, महत्त्वपूर्ण और छोटे पुलों, पॉइंट्स क्रॉसिंग आदि का विस्तृत अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए उचित निर्देश दिए। उन्होंने महेसाणा, वडनगर और वरेठा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
गुजरात सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे टुरिस्ट कॉरीडोर के अंतर्गत श्री मिश्र ने वडनगर स्टेशन स्थित आर्ट, गैलरी, कैफेटेरिया, प्रेरणा स्कूल की विजिट की और रेलवे द्वारा लॉजिस्टिक्स यातायात सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से महेसाणा स्थित दूध सागर डेरी के चेयरमैन अशोक चौधरी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद सुधीर कुमार शर्मा और अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।