Spread the love

Gandhidham, Gujarat, Mar 24, पश्चिम रेलवे में गुजरात के गांधीधाम रेलवे स्टेशन सहित सभी मंडलों पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की रैली निकाली गई।
गांधीधाम मजदूर संघ, शाखा अध्यक्ष विरेन्द्र बाथम ने आज बताया कि 20 मार्च को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, अहमदाबाद मंडल के तत्वावधान में गांधीधाम रेलवे स्टेशन पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में रेलवे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को बुलंद किया।
श्री बाथम ने बताया कि पश्चिम रेलवे में गुजरात के गांधीधाम रेलवे स्टेशन सहित सभी मंडलों पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की रैली निकाली गई। रेल कर्मचारियों ने एकजुट होकर सरकार से अपनी न्यायोचित मांगों को स्वीकार करने की पुरजोर अपील की। प्रमुख मांगे: पुरानी पेंशन योजना (OPS) की पुनः बहाली, कर्मचारियों को नयी पेंशन योजना (NPS) की अनिश्चितता से मुक्ति दिलाने और पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से लागू करने की मांग। रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती हो। रेलवे में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को भरने की आवश्यकता है ताकि रोजगार के नए अवसर सृजित हों और कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्यभार कम हो। ग्रेड पे में सुधार हो। कर्मचारियों को उनके पद और अनुभव के अनुसार उचित वेतन और संतोषजनक ग्रेड पे दिया जाए। ठेकेदारी प्रथा समाप्त हो। रेलवे में ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर स्थायी नियुक्तियां की जाएं, जिससे श्रमिकों को सुरक्षित भविष्य और सामाजिक सुरक्षा मिल सके।
उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले प्रमुख पदाधिकारी: वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, अहमदाबाद मंडल: आर.ए. भाटिया – मंडल मंत्री, श्री राजेन्द्र निर्माण – मंडल अध्यक्ष।
गांधीधाम मजदूर संघ: शाखा अध्यक्ष विरेन्द्र बाथम, विरेन्द्र गहलोत – शाखा सचिव, विरेन्द्र बाथम – शाखा अध्यक्ष, संदीप यादव – सचिव, सुरेन्द्र शर्मा – शाखा उपाध्यक्ष, जलील अहमद – शाखा उपाध्यक्ष, अनिल राय – ज्वाइंट सचिव।
श्री बाथम ने कहा, संघर्ष जारी रहेगा, रेलवे कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन और तेज होगा। मजदूर संघ कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। “जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।” “संघर्ष ही हमारी ताकत है” “एकता, संघर्ष और विजय”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *