Spread the love

Mumbai, Maharashtra, Dec 21, पश्चिम रेलवे ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित 69वें रेलवे सप्ताह समारोह में शानदार प्रदर्शन किया और वर्ष 2024 के लिए तीन शील्ड और आठ व्यक्तिगत अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार हासिल किए हैं।
आधिकारिक सूत्रों को अनुसार पश्चिम रेलवे को लेवल क्रॉसिंग और रोड ओवर / अंडर ब्रिज संरक्षा कार्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार शील्ड प्राप्त हुए हैं। पश्चिम रेलवे ने नॉन फेयर रेवेन्‍यू (NFR) शील्ड और सिविल इंजीनियरिंग शील्ड (दक्षिण मध्य और दक्षिण रेलवे के साथ संयुक्त रूप से) भी जीती। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष नॉन फेयर रेवेन्‍यू (NFR) शील्ड की शुरुआत की गई है और पश्चिम रेलवे इसे प्राप्त करने वाला पहला रेलवे जोन बना है। प्रतिष्ठित शील्ड पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने रेलवे सप्ताह पुरस्कार समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से प्राप्त की।
इसी प्रकार, पश्चिम रेलवे के आठ अधिकारियों ने वर्ष 2023-24 के दौरान उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए इस अवसर पर व्यक्तिगत “अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार” प्राप्त किया। इनमें शामिल हैं डॉ. शिशिर कुमार राउल – अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक , विजय कुमार – स्टेशन लेखा के वरिष्ठ यात्रा निरीक्षक, मंजू मीना – वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, नलिन लोचन गुप्ता – वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर, शुचिता अरोड़ा – मंडल बिजली इंजीनियर , श्याम सुंदर शर्मा – मंडल सिगनल और दूरसंचार इंजीनियर, प्रशांत सिंह – उप मुख्य इंजीनियर, नरेंद्र कुमार – वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जिन्‍होंने रेल मंत्री से अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्राप्त किया। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक  मिश्र ने पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के सराहनीय प्रदर्शन की सराहना की तथा उन्हें इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *