Spread the love

Bhavnagar, Gujarat, Jan 13, पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मंडल के लोको पायलटों और फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से 2 शेर को ट्रेन की चपेट में आने से आज बचाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया की  13.01.2025 (सोमवार) को लोको पायलट बलीराम कुमार एवं सहायक लोको पायलट दिनेश चन्द ने कांसियानेस-सासण गीर सेक्शन में किमी सं. 116/5-116/9 के बीच एक शेर और एक शेरनी को रेलवे ट्रैक पार करते देखकर पैसेन्जर ट्रेन नं. 52946 अमरेली-वेरावल को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोक लिया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को सूचित किया गया। फॉरेस्ट ट्रैकर राणाभाई गढवी द्वारा ट्रैक को क्लीयर करवाया गया। तत्पश्चात सभी स्थिती नॉर्मल पाये जाने पर फॉरेस्ट गार्ड/ट्रैकर द्वारा लोको पायलट को प्रस्थान करने को कहा गया। उसके बाद लोको पायलट द्वारा सावधानी पूर्वक ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया।
सूचना प्राप्त होने पर लोको पायलटों के इस सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री रवीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री हिमाँशु शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।
उल्लेखनीय है कि भावनगर रेलवे मंडल द्वारा सिहों/वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मंडल के निर्देशानुसार ट्रेनों का संचालन करने वाले लोको पायलट निर्धारित गति का पालन करते हुए विशेष सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं। भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 128 सिंहों की जान बचाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *